अग्रसेन जयंती समारोह में भजन संध्या का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर समाज के लोगों ने अग्रवाल सभाभवन में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें कानपुर से आयी भजन मण्डली ने भक्तिगीत का रसपान श्रद्धालुओं को कराया।

संकीर्तन स्थल अग्रवाल सभाभवन में अग्रसेन जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था देखी। भव्य रूप से सजाये गये खाटू श्याम के दरबार में कारीगरों ने काफी बारीकी से अपनी कला प्रदर्शित की। भारी संख्या में एकत्रित हुए समाज के महिलाओं व पुरुषों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भजन संध्या में कानपुर से आयी श्याम जी मित्र मण्डल कमेटी की तरफ से भक्ति गीतों का रसपान श्रद्धालुओं को कराया गया। अग्रसेन जयंती समारोह में 10 अक्टूबर को खाटू नरेश श्याम का पूजन व भजन संध्या, 11 को बाल दिवस में हल्ला बोल क्रिकेट, बंटी बबली दौड़, बाल अंत्याक्षरी का आयोजन, 12 को युवा दिवस में लंबी कूद, टेबिल टेनिस, स्लो बाइक, दिमागी हुनर व निशानेबाजी का आयोजन किया जायेगा। 13 अक्टूबर को महिला दिवस में रंगबिरंगी रंगोली, सास बहू की जोड़ी, भाग भौजी भाग, लेडीज रेम्प शो, म्यूजिकल चेयर, 14 को मनोरंजन दिवस पर जूनियर, सीनियर क्रिकेट, जोड़ी नम्बर वन, फन्ताक्षरी, 15 अक्टूबर को अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा व 16 अक्टूबर को कार्यक्रम के समापन पर नच ले वे, फैन्सी ड्रेस, मेरी मां, पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा। 17 अक्टूर को हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

भजन संध्या में श्री राम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुरेन्द्र सफ्फड़, सर्वेश अग्रवाल, संजय गर्ग, पंकज, मोहित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।