बीएसएनएल ने जारी की लाटरी संदेशों से सचेत रहने की चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएसएनएल ने अब बाकायदा औपचारिक तौर पर अपने उपभोक्‍ताओं को चेतावनी जारी करते हुए लाटरी का झांसा देने वाले संदेशों या +91 के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य नंबरों से शुरू होने वाले फोन नंबरों से आने वाली कालों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी कर दी है।

विदित है कि आजकल अनजाने नंबरों से लाखों डालर का इनाम लाटरी जीतने के एसएमएस आना आम बात हो गयी है। मोबाइल पर संदेश आने के बाद उपभोक्‍ता लालचवश इसके विषय में जानकारी के लिये इधर उधर संपर्क करता या कभी कभी मैसेज में दिये गये नंबर पर भी फोन करता है। जिससे अंतर्राष्‍ट्रीय दरों से काल चार्ज कटता है। इसके अलावा कई बार +91 के अतिरिक्‍त अन्‍य किसी आईएसडी कोड से भी काल आती है। इस काल को तो रिसीव करने भर से ही सैकड़ों रूपये कट जाते हैं। अब  बीएसएनएल ने इस प्रकार की शिकायते मिलने के बाद बाकायदा इस संबंध में अपने उपभोक्‍ताओं को एसएमएस के माध्‍यम से चेतावनी जारी कर दी है।