रैगिंग को लेकर एसडी मेडिकल कालेज में बबाल, 5 असलाहधारी हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज बघार उस समय युद्ध का मैदान बन गया जब रैगिंग की शिकायत पर पहुंचे एक छात्र के परिजनों के ऊपर मेडिकल कालेज के छात्रों ने हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं छात्रों का आरोप है कि मार्शल से आये छात्र के परिजनों ने मेडिकल कालेज के एक सीनियर छात्र की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। इसके बाद कालेज में हंगामा शुरू हो गया।

बघार स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में बदायूं के दातागंज निवासी ज्वैलर्स सुनील कुमार का पुत्र शिवम वर्मा प्रथम वर्ष का छात्र है। जिसने आरोप लगाया कि उसके सीनियर छात्र प्रशांत ने उसके कई बार कपड़े उतारे। कपड़े उतारने के बाद उसका गला भी दबाने का प्रयास किया गया। वहीं इसकी शिकायत शिवम वर्मा ने अपने पिता सुनील कुमार से की। सुनील कुमार बदायूं के दातागंज में ज्वैलर्स व गनहाउस की दुकान चलाते हैं। जो शाम तकरीबन 9 बजे मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज में मार्शल संख्या यूपी 24डी 4004 के साथ अपने भाई दीपक वर्मा व अन्य तीन परिजनों के साथ पहुंचे। इस सम्बंध में बात करनी चाही। सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी से उतरते ही मेडिकल कालेज के छात्र प्रशांत व उसके सहयोगियों ने उनके साथ हाथापाई कर दी और गाड़ी के एक पहिये की हवा भी निकाल दी गयी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।

वहीं कालेज के प्राचार्य यश शुक्ला ने रैगिंग किये जाने की बात से इंकार किया और शिवम वर्मा के पिता पर ही सीनियर छात्र प्रशांत पर रिवाल्वर तानने की बात कही। बबाल होने की सूचना पुलिस को होते ही क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी नगर ने मौके से शिवम के परिजनों के पास से दो लाइसेंसी पिस्टल, दो रिवाल्वर, एक थर्टी स्प्रिंग फील्ड राइफल, एक दुनाली बंदूक कब्जे में ले लिये। शिवम के परिजनों को हिरासत में ले लिया।