इलाज के अभाव में कुत्ते के काटने से बालक की मौत

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): सरकारी अस्पतालों में इस समय कुत्ता बिल्ली के काटने तक की दवाई उपलब्ध नहीं है। इसी के चलते कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला निवासी महेन्द्र वर्मा का 6 वर्षीय पुत्र सुभाष की इलाज के अभाव में मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कल्लू नगला निवासी महेन्द्र वर्मा के पुत्र सुभाष को 15 सितम्बर को कुत्तों ने काट लिया था। कुत्तों के काटने से उसके गाल, कूल्हे इत्यादि में गभीर घाव हो गये थे। जिस पर महेन्द्र अपने पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज लेकर आये। जहां पर ड्रेसिंग व टांके लगाने से डाक्टरों ने मना कर दिया। इसके बाद लाचार पिता ने प्राइवेट चिकित्सक के यहां पुत्र का इलाज करवाया। बुधवार को ज्यादा हालत बिगड़ने पर सुबह 9 बजे कमालगंज में सुभाष को दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज ले गया। जहां पर आयुर्वेदिक चिकित्सक ने लाल पीली गोलियां देकर चलता कर दिया। जब उनसे भी कोई फायदा होता नहीं दिखा तो वह वहां से लोहिया अस्पताल लेकर गये। जहां पर पर्चा बनवाकर बाल रोग विशेषज्ञ विमल गुप्ता के पास पहुंचा तो वहां से भगा दिया। फिर वहां से सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में गया। वहां बैठा था तभी एमओआईसी श्रीप्रकाश ने कहा कि इसे घर ले जाओ। थका हारा पिता पुत्र को लेकर बीते दि नही घर पर चला गया। रात में ही बालक की मौत हो गयी।