गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता के लिए अपशब्द कहने वाले प्रधान पति को ग्रामीणों ने दौड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम दहलिया में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित बैठक के दौरान प्रधान पति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मागांधी के लिए अपशब्द कहने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रधान दमयंती के पति दयाराम को जमकर लताड़ लगाते हुए उसको मारने के लिए दौड़े, लेकिन प्रधान पति ग्रामीणों से अपनी जान छुड़ाकर वहां से बच निकला।

विदित हो कि शासन स्तर से प्रत्येक ग्राम में गांधी जयंती के अवसर पर एक बैठक आयोजित की जानी थी। जिसके तहत विकासखण्ड के ग्राम दहलिया में भी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी सदानंद दीक्षित ने प्रधान दमयंती को भी आमंत्रित किया। जिस पर प्रधान दमयंती न आकर उनके पति दयाराम उर्फ बब्बू बैठक में आ गये।

बैठक के दौरान ग्रामीण व ग्राम पंचायत अधिकारी गांधी जी की याद में उनकी गाथायें एक दूसरे को सुना ही रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने प्रधान पति दयाराम से भी गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो शब्द कहने के लिए कहा गया। जिस पर प्रधान पति ने माल्यार्पण तो दूर राष्ट्रपिता महात्मागांधी के लिए अपशब्द कहने शुरू कर दिये। जिससे गुस्साये ग्रामीण राजबीर, मैकूलाल, संतू, कलक्टर, सियाराम कठेरिया, हरीराम सिंह मास्टर, शिवरतन, सुनील कुमार, प्रभाकर, नरबीर, कांतीदेवी ने प्रधान पति दयाराम को पीटने के लिए दौड़ पड़े। जैसे तैसे प्रधान पति ग्रामीणों से अपनी जान छुड़ाकर वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना की ग्रामीणों व ग्राम पंचायत अधिकारी ने घोर भर्त्सना की।