तीखे तेवर: पुलिस, विद्युत और राजस्व के लेखपाल जिले में सबसे भ्रष्ट – मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: व्यावसायिक शिक्षा एवं होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस, बिजली विभाग व राजस्व विभाग को जनपद में सबसे भ्रष्ट बताया। मंत्री ने तहसील में बनने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों में लेखपालों द्वारा जमकर वसूली गयी घूस के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कोई कदम न उठाने पर उन्हें भी आड़े हाथों लिया।

श्री यादव ने कहा कि आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर जनपद में लेखपालों द्वारा खुली लूट की जा रही है। एक ही व्यक्ति के दो-दोे आय प्रमाणपत्र बनाये गये जिनमें एक में ज्यादा आय दर्शायी गयी तो दूसरे में घूस लेकर कम। जनपद में लेखपालों ने आय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर लाखों, करोड़ों की वसूली की। लेकिन इसके बावजूद भी तहसीलदार ने किसी भी लेखपाल पर कार्यवाही नही की।

उन्होंने जनपद में पुलिस विभाग को भी सबसे भ्रष्ट विभाग बताया। श्री यादव ने कहा कि पुलिस के भ्रष्टाचार का जीता जागता ताजा उदाहरण मोहम्मदाबाद गोलीकाण्ड है। मोहम्मदाबाद गोलीकाण्ड में उपद्रवियों ने कोतवाली की हवालात का जंगला तोड़ दिया और आरोपी को निकाल ले गये लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पुलिस की एतलाली से ही इतनी बड़ी घटना मोहम्मदाबाद में हुई है। पुलिस चाहती तो इतनी बड़ी घटना मोहम्मदाबाद में नहीं होती और मामले को पहले ही सुलटा लिया गया होता। वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार की हदें पार हो चुकीं हैं।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि उनके पास लखनऊ से कुछ विभागों में भ्रष्टाचार होने के फोन आ रहे हैं। यदि विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार न किया तो मैं शासन को उनके खिलाफ डीओ लिख दूंगा। इस दौरान सीडीओ ईश्वरीयचन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार, विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।