फर्रुखाबाद: जिला जज दिलीप सिंह यादव, जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने दल बल के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया। जिला जेल के निरीक्षण में आला अधिकारियों को कोई भी खामी नजर नहीं आयी।
विदित हो कि जिला जेल में इस समय दूर दराज से मिलाई के लिए आने वाले बंदियों के परिजनों से गेट पर वसूली की जा रही है। वहीं मिलाई लेने आने वाले बंदियों से गेट पर वसूली की जाती है। यदि एक मिलाई में 100 से 150 रुपये नहीं मिले तो जेल में बंद बंदी को यातनायें सहन करनीं पड़तीं हैं। जिससे दूसरी बार छोटी मिलाई या खाली हाथ मिलाई होने पर जेल में बंद बंदी अपने परिजनों से मिलने नहीं आते हैं। जिससे गरीब व्यक्ति अपने परिजन तक से नहीं मिल पाता वहीं अमीर बंदियों के लिए जेल भी ऐसगाह बनी हुई है। जहां बीड़ी, सिग्रेट, शराब से लेकर सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार जेल में कैदियों के लिए अलग से कैन्टीन भी संचालित हो रही है जिसमें पूड़ी, सब्जी, बीड़ी, सिग्रेट, सलाद से लेकर सारी चीजें मोटे दामों पर उपलब्ध हो रहीं हैं।
वहीं आला अधिकारियों द्वारा किये जा रहे त्रैमासिक, मासिक व वर्षिक निरीक्षण में जेल में कभी कोई खामी नजर नहीं आती। जिसका खामियाजा जेल में बंदियों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को भी जिला जेल का जिला जज दिलीप सिंह यादव, डीएम मुथुकुमार स्वामी, एएसपी ओमप्रकाश ने निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण के दौरान जेल में अफरा तफरी का माहौल रहा। जेलर एस एन द्विवेदी व जेल अधीक्षक कैलाशचन्द्र भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद जेल से बाहर निकले आला अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जेल में कोई भी कमी नहीं पायी गयी। लेकिन यह बात आम जनता के गले से नहीं उतरती दिख रही है।