भाजपा ने बनायी चुनावी रणनीति, जल्द होगा जिलाध्यक्ष का चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेहरू रोड स्थित एक होटल में बैठक कर चुनावी रणनीति का खाका तय किया। जिसमें सभी मण्डल चुनाव अधिकारियों को अतिशीघ्र स्थानीय समिति बार्ड एवं ग्राम सभा के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी तय करने के निर्देश दिये गये। बैठक में यह भी कहा गया कि 10 अक्टूबर तक समिति के चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष के चुनाव भी अतिशीघ्र कराये जाने पर जोर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी। इस सम्बंध में बार्ड एवं ग्राम सभा वार चुनाव अधिकारी तय किये जायेंगे। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव तक कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव कार्यों में हिस्सा ले पायेंगे। स्थानीय समिति के चुनाव हर हाल में 10 अक्टूबर तक पूर्ण कराने की बात कही गयी।

इस सम्बंध में शिव ओंकार नाथ पचौरी ने कहा कि बनायी जाने वाली स्थायी समितियों के चुनाव के दौरान प्रत्येक समिति में 30 प्रतिशत महिला सदस्य होना अनिवार्य हैं। जिले के कुल 27 मण्डलों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 31 अक्टूबर तक जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य ने कहा कि स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य मण्डल अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसके बाद मण्डल अध्यक्ष तथा मण्डल समिति द्वारा चुना गया प्रतिनिधि मिलकर जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस दौरान अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में जिला सदस्यता प्रमुख प्रदीप सक्सेना, पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिह मंुन्नूबाबू, डा0 भूदेव सिंह राजपूत, सत्यपाल सिंह, मान सिंह पाल, अमर सिंह खटिक, कुलदीप दुबे, भास्करदत्त द्विवेदी, दिनेश कटियार, अशोक कटियार, सुमन राठौर, ममता सक्सेना, सुनील रावत, दिलीप भारद्धाज आदि मौजूद रहे।