एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी फिक्स करने के फैसले ने आम आदमी की कमर तोड़ ही दी थी कि अब एलपीजी कनेक्शन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाकर उसे कहीं का नहीं छोड़ा है। खबर है कि इंडियन ऑयल ने इस बारे में एक इंटर्नल सर्कुलर जारी कर दिया है जबकि बाकी भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां भी जल्द ही ऐसा करने जा रही हैं। दरअसल एक ही परिवार के पास एक से ज्यादा कनेक्शन रोकने के लिए एक सर्वे कराया जा रहा है, ये सर्वे पूरा होने तक नए कनेक्शन पर पाबंदी जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि इस बीच कंपनियां कनेक्शन के लिए अर्जी लेती रहेंगी। सूत्रों का कहना है कि सर्वे का काम पूरा होने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं। इस बीच इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने कहा है कि नए कनेक्शन पर पाबंदी को लेकर कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। इतना भर कहा गया है कि नए कनेक्शन देते हुए दस्तावेजों की पुख्ता जांच की जाए।
आम जनता की मुसीबतें और बढ़ने जा रही है। यूपीए सरकार द्वारा रियायती सिलेंडरों की संख्या सीमित करने के ऐलान के बाद सरकारी तेल कंपनियां नए एलपीजी कनेक्शन पर बैन लगाने जा रही हैं। इंडियन ऑयल ने इस सिलसिले में फरमान जारी कर दिया है। अन्य कंपनियां भी इसी राह चलने की तैयारी में हैं।