कोटेदार वसूल रहा कम राशन देकर अधिक रुपये, सीएम से शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खन्डौली के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि उनके गांव का कोटेदार राजकुमार पुत्र चरन सिंह कई महीनों से राशन नहीं बांट रहा है। जो भी राशन बांट रहा है वह भी कम दे रहा है जबकि ग्रामीणों से रुपये पूरे राशन के वसूल लेता है।

सरकारी राशन में बंदरबांट का खेल ऊपर से नीचे तक फैला हुआ है। राशन के उठान से लेकर ग्रामीणों को वितरण किये जाने तक आध बटाई हर स्तर पर हो रही है। जिससे गरीब, ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी से परेशान होकर राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खन्डौली के ग्रामीणों ने अपने गांव के कोटेदार राजकुमार पुत्र चरन सिंह की सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार से शिकायत की। शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि कोटेदार द्वारा पहले तो तीन महीने तक राशन नहीं दिया गया और जब दिया गया तो ग्रामीणों को मात्र दो दो किलो ही राशन देकर 200 व 90 रुपये वसूले जा रहे हैं। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो राशन कोटेदार ने ग्रामीणों से अभद्रता भी की। वहीं मिट्टी का तेल भी एक लीटर की जगह 700 ग्राम के लीटर से नापा जा रहा है। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में 18 सितम्बर को तहसील दिवस में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर बुधवार को पुनः सिटी मजिस्ट्रेट के पास गुहार लगायी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।