दोनो पक्षों की तरफ से जबाबी तहरीर, एक गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रातः से शुरू हुए कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव व फायरिंग की घटना के बाद दोनो पक्षों की तरफ से जबाबी तहरीर कोतवाली में दी गयी है।

कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी शिवाजी नगर मोहम्मदाबाद ने आरोप लगाया कि बीती रात तकरीबन 3 बजे उन्होंने देखा कि सत्यनारायण पुत्र पुत्तूलाल, विकास पुत्र रामवरण, ऋषी गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी राजीव नगर मोहम्मदाबाद, बबलू पुत्र इकबाल निवासी शिवाजी नगर, दीपू गुप्ता पुत्र रवेन्द्र गुप्ता निवासी आजाद नगर, रनपाल निवासी भरतपुर आदि मेरे घर में घुसे थे। घर के कमरों के सभी ताले खुले पड़े थे। समीम ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा उसके घर से 10 हजार रुपये नगदी के अलावा अन्य जेबर भी चुरा लिये हैं। पुलिस ने फिलहाल इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं सत्यनारायण निवासी राजीव नगर ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि  नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से अध्यक्ष पद का चुनाव उसकी पत्नी भारती देवी ने लड़ा था। उसी रंजिश के चलते प्रातः 6 बजे सलमान पुत्र नसीम, गुड्डू पुत्र मुस्ताख, शमीम पुत्र नसीम, सनी पुत्र मुस्तकीम, मुस्तकीम पुत्र हबीब खां व 6 अज्ञात लोगों के साथ मेरे घर कई असलहों के साथ आ गये और मेरे परिजन विकास पुत्र रामनरायण को मारने पीटने लगे। जब विकास जान बचाकर भागा तो पीछे से कई फायर मुस्तकीम ने कर दिये। इसके बाद विकास को दोबारा पकड़ लिया और लाठी डन्डों व बंदूक की वटों से मारपीट कर घायल कर दिया। सत्यनरायण ने चोरी का आरोप गलत ढंग से लगाये जाने की बात कही है। इस मामले में पुलिस ने सत्यनरायन आदि को चिकित्सीय परीक्षण के लिये लोहिया अस्पताल के लिये भेजा है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एक व्यक्ति मोहम्मद नसीम को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होनें कहा कि पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।