हमारे शौर्य का तुमने नया भाषण बना डाला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय कवि संगम व संस्कार भारती के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की सच्चाई को कबिता के धागे में पिरोकर प्रस्तुत किया गया तो श्रोताओं ने खूब समर्थन दिया| वही कार्यक्रम को कुछ चर्चित हस्तियों को सम्मानित भी किया गया|

शहर के लोहाई रोड स्थित भारतीय महाविधालय में आयोजित कार्यक्रम में जादूगर व साहित्कार स्वर्गीय शिवेंद्र विजय की याद में लखमीपुर से आये कवि प्रशांत मिश्रा व हरदोई से आये जादूगर सतेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया| जादूगर से अपना जादू भी दिखाया| कार्यक्रम संयोजक डॉ० समरेन्द्र शुक्ल ने स्वर्गीय शिवेंद्र विजय के जीवन पर प्रकाश डाला| उन्होंने शिवेन्द्र विजय को समर्पित कबिता का पाठ किया| जिसमे उन्होंने कहा कि हमारी विजय के उपलक्ष्य में पीकर विजयहाला, हमारे शौर्य का तुमने नया भाषण बना डाला| स्वागत में तुम्हारे बात यह शोभा नही देती, हमारे वक्ष पर गोली तुम्हारे वक्ष पर माला| डॉ० गरिमा पाण्डेय, प्रीती तिवारी, उपकार मणि,भारती मिश्रा ने भी काव्य पाठ किया |

कार्यक्रम का संचालन एशियन कम्प्यूटर के निर्देशक व कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय व उपकार मणि ने किया| मुख्य अतिथि डॉ० केएम सचदेवा, डॉ० आर के गुप्ता, पंकज पाण्डेय अरबिंद दीक्षित, जबहर सिंह गंगवार, राजेन्द्र दीक्षित, अर्पणा शाक्य, राजकुमार सिंह आदि रहे|