आतिशबाजी गोदाम की जाँच निकली फर्जी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:आतिशबाजी की थोक दुकान पर बिना बिल दिये पटाखे की बिक्री करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी| जिसके बाद सीएम कार्यालय से मिले आदेश के क्रम में एसआईबी ने मौके पर जाकर की लेकिन जाँच में शिकायत गलत पायी गयी|
इटावा-बरेली हाई बेबर रोड स्थित तोषित ट्रेडिंग कम्पनी की शिकायत सीएम कार्यालय में की गयी थी| जिसमे आतिशबाजी के दुकानदार के द्वारा सेल्स टेक्स में चोरी करने का आरोप लगाया गया था| सीएम कार्यालय से आदेश मिलने के बाद वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर डॉ० वीरेंद्र प्रकाश, सहायक कमिश्नर चरन सिंह, राम सिंह यादव,डिप्टी सहायक कमिश्नर (खंड1) हरी शंकर सिंह,डिप्टी सहायक कमिश्नर(खंड-3)विकास सागर,इटावा के सचल दल प्रभारी रायजादा, सहायक कमिश्नर सचल दल ईकाई फर्रुखाबाद विनय कुमार आदि ने अतिशबाजी गोदाम पर छापेमारी की|
तकरीबन तीन घंटे से अधिक समय तक चली जाँच के बाद सीएम कार्यालय की गयी शिकायत फर्जी पायी गयी| इसके साथ ही कुछ भंडारण कम मिला| जिसकी भी जाँच की गयी| डिप्टी कमिश्नर डॉ० वीरेंद्र प्रकाश ने जेएनआई को बताया कि जिस जाँच की शिकायत की गयी वह फर्जी पायी गयी| उसकी पुष्टि नही हुई| मौके पर बिक्री की रशीद आदि अभिलेख पूर्ण मिले| केबल कुछ आतिशबाजी कम मिली है| उसकी भी जाँच की जा रही है|
एसआईबी के छापे से भड़के व्यापारी
छापेमारी के भय से आसपास के आतिशबाजी विक्रेता अपनी दुकान बंद कर चले गये| सपा नेता महेंद्र कटियार आदि आ गए| आतिशबाजी विक्रेता सरदार तोषित प्रीत ने बताया की जाँच पहले भी हो सकती थी| जाँच के नाम पर दुकानदारों को का उत्पीडन किया जा रहा है| आतिशबाजी की बिक्री एक दो दिन होती है उन्ही दिनों में जाँच के नाम पर आतिशबाजी की बिक्री प्रभावित की जा रही है| आतिशबाजी की दुकान पर एसआईबी की छापेमारी से व्यापर मंडल भडक गया| व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी आदि मौके पर आ गये| उन्होंने कहा की किसी व्यापारी का जाँच के नाम पर उत्पीडन नही किया जायेगा|