सपा विधायक रहते शिवपाल का नई पार्टी बनाना अवैध

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa राष्ट्रीय

लखनऊ:बहुजन विजय पार्टी के अध्यक्ष केशव चंद्र ने शिवपाल सिंह यादव के नया दल गठित करने पर सवाल उठाया है। केशव चंद्र ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठन को पूरी तरह संविधान विरुद्ध बताया और कहा कि भाजपा की बी टीम बनकर शिवपाल संपूर्ण विपक्ष को धोखा दे रहे हैं। केशव ने कहा कि शिवपाल सपा के विधायक हैं और उन्होंने अभी तक सपा से त्यागपत्र नहीं दिया है, न ही पार्टी ने उन्हें निकाला है। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा गठित नया दल अवैध है।
शिवपाल इस समय जसवंतनगर क्षेत्र के सपा के विधायक हैं उनकी अगुवाई में नई पार्टी पंजीकृत हो चुकी है, इससे उनकी विधानसभा सदस्यता पर खतरा मडराने लगा है। उनकी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया है। साथ ही वह करीब चालीस दलों के सहयोग से एक समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को भी नेतृत्व दे रहे हैं। इस पार्टी में शिवपाल अपने भाई मुलायम सिंह यादव के बताए रास्ते पर ही चलने का संकल्प लेकर चल रहे हैं। हालांकि मुलायम सिंह एक कदम भाई शिवपाल और दूसरा कदम बेटे अखिलेश के साथ रखे नजर आते हैं। इस पैंतरे से शिवपाल को भी झटका लगा है और कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं।