शादी का झांसा देकर युवक से एक लाख की ठगी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विवाह कराने के नाम पर युवक से एक लाख रूपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है| युवक जब रूपये मांगने गया तो दबंग ने उसे तमंचा लेकर दौड़ा लिया| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है| पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी|
जनपद हरदोई के नुनाहर ओगतपुर निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामपाल ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मलोखर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने उससे एक लाख रूपये शादी कराने के लिए बसूले थे| उसके साथ में ही कमलेश के गाँव का ही युवक भी शामिल था|
सुरेन्द्र ने बताया कि उसका विवाह जनपद हरदोई के बन्नई निवासी रामनाथ यादव की पुत्री पूजा से होने की बात कही गयी| कमलेश को लडकी भी बन्नई में दिखाई गयी थी| विवाह तय होनें पर शादी की तारीख 15 जून तय की गयी| जिसके बाद कमलेश ने कार्ड भी छपा कर बाँट दिये|
कमलेश ने बताया कि विवाह वाले दिन सुबह 7 बजे कमलेश के पास सूचना आयी की बारात लेकर मत आना लड़की कही चली गयी|
कमलेश का आरोप है कि गुरुवार को जब वह आरोपी सुरेन्द्र के घर अपना रुपया लेनें गया तो उसे गाली-गलौज कर तमंचा दिखाकर दौड़ा दिया| कमलेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस ठग की तलाश में जुट गयी|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|