मेला रामनगरिया:गंगा किनारे बसने लगा तंबुओं का शहर

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:पतित पावनी मां गंगा के किनारे मिनी कुंभ मेला रामनगरिया में तंबुओं का शहर बसना शुरू हो गया है। यहां अभी श्रद्धालु के साथ ही तैयारी के लिए दुकानदार और टैंट वाले पहुंचने लगे हैं। जिसकी वजह से गंगा की कटरी पर रतजगा होना शुरू हो गया है। यहां दिन भर तैयार हो रही है और रात के समय लोगों ने रुकना भी शुरू कर दिया है।कई दिनों से समतलीकरण किया जा रहा है|
मेला रामनगरिया करीब आ गया है। शुक्रवार को गंगा की रेती में मेला की तैयारियों को लेकर ट्रकों, मैटाडोर, बैल गाड़ियों और तांगों से सामान लादकर लोग मेला स्थल पर पहुंचां। यहां दिन भर जहां मेला को लेकर तैयारियां की गई|
गंगा के किनारे सैकड़ों बीघा जमीन पर मेला लगाया जाएगा। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर जाकर स्नान करेंगे और यहां रहकर कल्पवास भी करेंगे। मेले में सामान पहुंचने से रेत की चमकीली चादर पर बसने वाले मेला रामनगरिया की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में टैंट,चारपाई, दरी और गद्दे पहुंच गए हैं। तम्बुओं का लगना शुरू हो गया है।
पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने वाले श्रद्घालुओं के लिए मुख्य गंगा घाट पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। गंगा के तेज बहाव और कटान को ध्यान में रखते हुए बल्लियों और रस्सियों से बैरीकेडिंग की जाएगी। गंगा के किनारे पर वॉच टावरों को लगाया जाएगा। जिससे सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ उठाईगीरों,जेबकतरों पर विशेष नजर रख सकेंगे।मेले में गंगा घाट तक आने जाने वाले मुख्य मार्ग के बीचों-बीच में मूत्रालय बनाए जाएंगे। इसके लिए शौचालय बनाये जाने का सामान भी आ गया| मेले में पीने के पानी के लिए नल लगाए जा रहे हैं। गंगा स्नान और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। 21 जनवरी को मेला रामनगरिया का शुभारम्भ होना है| इसको लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय है|