बड़ी खबर:सेना की फतेहगढ़ कैंटीन में भीषण आग,लाखों का सामान जला

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सेना की कैंटीन में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जल गया| कई घंटे चले सेना के बचाव कार्य के बाद आग पर काबू पाया जा सका| मौके पर सैकड़ों सेना के जबान बचाव में जुटे रहे|
फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंट की कैंटीन में शुक्रवार को सुबह कर्मचारी व पीटी स्टाफ सफाई करने के लिये गये| उसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट से कैंटीन के भीतर आग लग गयी| आग देखकर भगदड़ मच गयी| कर्मचारियों ने सूचना आलाधिकारियों को दी| सूचना मिलने पर सेंटर कमान्डेंट ब्रिगेडियर एसके सेंगर, कमांडेंट ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा, डिप्टी कमांडेट रवीन्द्र सिंह, कर्नल नवींन कुमार तत्काल मौके पर आया गये|
उन्होंने तत्काल सेना के जबानो को बचाव कार्य में लगाया | वही सेना व पुलिस लाइन से दमकल को आअग पर काबू पाने के लिये लगाया गया| कन्नौज से भी दमकल को बुला लिया गया| जबानों ने कड़ी मसक्कत के बाद टिन सेट तोड़े कैंटीन की दीवार तोड़ दी| कैटीन से सामान को निकाल कर बहार मैदान में रख दिया गया| वही सेना की कड़ी मसक्कत के बाद भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है| तकरीबन चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका|
कमांडेंट ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि शार्ट सर्किट से लगी है| नुकसान के आंकलन के लिये बोर्ड गठित किया गया है वह अपनी रिपोर्ट देगा|