बच्चो को माँ-बाप का समय और संस्कारों की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक

फर्रुखाबाद:प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सर्च लाइट भवन बीबीगंज के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय तनाव मुक्त राजयोग शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे अपने जीवन को तनाव मुक्त रखने का तरीका बताया जायेगा|
मऊदरवाजा के बीबीगंज खंदिया स्थित कृष्णादेवी बालिका डिग्री कालेज में आयोजित शिविर में त्रिदिवसीय राजयोग के तीसरे दिन महिला शक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि आज के समय को देखकर लगता है कि महिलाओं के अन्य किसी भी कार्य करने में कोई भी किमी नही है परन्तु उसके मासनसिकता के गुणें की बहुत ही कमी हो चुकी है। वह हर तरह से पुर्ण है पर घर में आने वाले कारणो को सोचकर उसकी स्थिति अलग हो चुकी है।
माउण्टआबू से आये बी.के.सूर्य भाई ने कहा कि महिला में केवल एक कमी है कि वह अपने में हिम्मत को खो चुकी है विश्वास को खो चुकी हैअगर जिन्दगी में ये दो गुण ही चले जाए तो क्या वह आगे बढ सकेगी?आज की महिला की बौद्धिक शक्ति बढी है परन्तुउसकी श रीरिक शक्ति कम हो रहीहै।पहले के समय में एक महिला चक्की को चलाती थी अब चक्की बन्द पर डाक्टर के यहां चक्करलगाना शुरू कर दिये हैं| उसका कारण है कि आज की महिला मेहनत नहीं परन्तु कुछ एैसा करना चाहती है कि वहअधिक धन का उपार्जन कर सके| इसी के करण आज के परिवार भी बिखर रहे है बच्चे नौकरों के साथ में खेल रहे है|उन्ही के जैसा बन रहे है| फिर हर मां बाप कहते है कि हमारी सन्तान इतनी निकम्मी है।
उन्होंने कहा किआप आपने बच्चे को मिठाई मत दो,धन भी मत दो परन्तु उसे अच्छे संस्कार एवं समय जरूर दें| ताकि आने वाले समय में ये बच्चे परिवार की जिम्मेदारी को मां-बाप की जिम्मेदारी को निभा सके| बहन बीके गीता,डा.अनीता यादव ने भी अपने विचार रखे|