पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला कैंडिल मार्च

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक कैडिल मार्च निकाला गया| इस दौरान संघर्ष समिति ने विरोध दर्ज कराया|
गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर संगठन के अध्यक्ष भूपेश पाठक व संरक्षक संजय तिवारी व संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एकत्रित हुये| उन्होंने कैडिल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया| मार्च आंबेडकर प्रतिमा से सुभाष चद्र बोस की प्रतिमा तक गया| भूपेश पाठक ने कहा कि शिक्षक पूरे जीवन समाज की सेवा में लगा रहता है जब वह कमजोर हो जाता है तो उसके जीवन यापन की एक व्यवस्था पुरानी पेंशन ही है| संरक्षक संजय तिवारी ने कहा कि सांसद व विधायकों को पेंशन मिलती है तो शिक्षकों को क्यों नही|
इस दौरान जितेन्द्र राठौर, अश्वनी कुमार, आदेश अवस्थी, अनिल सागर, सुनीता चौहान, संतोष कुमारी, सौरभ मिश्रा, केके दीक्षित, श्यामा देवी, सुखदेव दीक्षित आदि रहे|