धूमधाम से निकाली गयी भैरवनाथ की भव्य शोभायात्रा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:बाबा भैरवनाथ जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। भैरवघाट स्थित मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों ने मन मोह लिया। 30 नवम्बर को भैरवनाथ का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा|
नगर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा शोभायात्रा में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की झांकी सबसे आगे थी।मां काली की झांकी भी आकर्षण भर रही थी। वीर हनुमान की झांकी भी श्रद्धालुओं को भा रही थी। कालभैरव की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया| शोभायात्रा रेलवे रोड, स्टेट बैंक रोड, नितगंजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, साहबगंज चौराहा व अंगूरीबाग होते हुए भैरवघाट स्थित भैरव मंदिर में समाप्त हुई| श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की।
महिलाएं भक्ति धुन पर नृत्य करती रहीं।भक्तों के माथे पर चंदन का टीका लगा था। भक्तिगीतों पर करतल ध्वनि गूंज रही थी। माहौल श्रद्धा और उल्लास के समागम से सराबोर हो उठा। चन्द्र शेखर,डब्बू ,निर्मल दीक्षित,मनीष दीक्षित, संतोष दुबे,मनीष मिश्रा,वेद प्रकाश,पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।