जीएम डीआईसी व निदेशक मत्स्य का वेतन रोंक,सीएमओं को फटकार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)तहसील दिवस अमृतपुर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनता की समस्याओं को सुना और उसका समाधान करने के कड़े दिशा निर्देश दिये| उन्होने कहा की शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाए| इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पर डीएम खफा दिखी| उन्होंने सीएमओ को कड़ी चेतावनी देकर फटकार लगायी|
डीएम व एसपी संतोष मिश्रा ने समाधान दिवस में पंहुचे फरियादियों की समस्याओं को सुना| कुल 149 प्रार्थना पत्र में से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया फरियादी लोगों की फरियाद को निस्तारित हेतु उनके सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तत्काल आयी शिकायतों का निस्तारण किया जाये| उन्होंने समाधान दिवस से अनुपस्थित जीएम डीआईसी व निदेशक मत्स्य का वेतन आहरण पर तत्काल रोंक लगाने के निर्देश दिये|
उन्होंने सीएमओ डॉ० अरुण कुमार से कहा चिकित्सा विभाग की रैंकिंग व वित्तीय व्यवस्था यूपी में सबसे पीछे है| जिलाधिकारी ने सीएमओ की जमकर क्लास लगाने के बाद निर्देश दिये की जब तक व्यवस्था दुरस्त नही होती तब तक वह अपने लिपिकों को अवकाश ना दें| डीएम ने ग्राम समाज की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिला बदर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये| राशन कार्ड,चकमार्ग कब्जा,भूमि विवाद सम्बन्धी,पट्टा व पैमाइश संबंधित शिकायत अधिक आयी| अमृतपुर मुन्नू लाल हत्याकांड में एसपी ने लिया जायजा घटनास्थल पर पहुंचे एसपी परिजनों से की मुलाकात| चित्र कला प्रतियोगिता (मेरा देश मेरा चुनाव ) का आयोजन किया गया | जिलाधिकारी ने विजयी बच्चो को प्रतीक चिन्ह भेंट किये| पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर वा गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर के बच्चों ने भाग लिया|
इस दौरान सीडीओ अपूर्वा दुवे, उपजिलाधिकारी ईशान प्रताप,सीओ सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे|