जिले भर की ओपीडी सेवा बंद, चिकित्सकों ने की हड़ताल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते दिन लोहिया अस्पताल के चिकित्सक (सर्जन) डॉ0 गौरव मिश्रा ने मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है| जिसके चलते जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी पर ताला डालकर सभी चिकित्सक व कर्मचारी हड़ताल पर चले गये| जिससे अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज भटक रहे है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के टीला मसेनी निवासी राजेपुर महात्मा गाँधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह व लोहिया अस्पताल के सर्जन डॉ0 गौरव मिश्रा के बीच हुए विवाद के चलते डॉ0 गौरव मिश्रा पर दो मुकदमे दर्ज किये गये| जबकि डॉ0 गौरव मिश्रा ने भी अनिल सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया|
चिकित्सक पर दो मुकदमे दर्ज होने से स्वास्थ्य कर्मी आक्रोशित हो गये| प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने हड़ताल की घोषणा कर दी और अस्पताल की ओपीडी बंदकर धरनें पर बैठ गये| प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ0 वीके दुबे व सचिव डॉ0 अजय कुमार ने जेएनआई को बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाये| चिकित्सक डॉ0 गौरव मिश्रा के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे वापस हों| जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी और आन्दोलन बड़ा रूप लेगा|
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी 
स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाया कि जिस समय घटना हुई उस समय सीएमएस डॉ0 एसपी सिंह ने खुद एसपी को सूचना दी थी| उसके बाद भी डॉ0 गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया| जिससे आक्रोशित होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये|
सुरक्षा मिलने की उठायी मांग
धरने पर बैठे चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल में पुलिस सुरक्षा दिये जाने की मांग की चिकित्सकों ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर केबल एक होमगार्ड की तैनाती है| वह होमगार्ड भी अस्वस्थ्य है|
डॉ0 वीके दुबे, डॉ0 अजय कुमार , डॉ0 गौरव मिश्रा, डॉ0 स्वस्ति वाजपेयी, डॉ0 कैलाश, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 श्रेय खंडूजा, फार्मसिस्ट एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह, शेष नरायण सचान, डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी आदि धरने पर बैठे|

Comments are closed.