घर के निकट अधिवक्ता पर जान लेवा हमला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:घर के बाहर मोबाइल से बात कर रहे युवक को टोकने पर युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और अधिवक्ता पर जान लेवा हमला किया| घटना की सूचना अधिवक्ता ने कोतवाली में दी| पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया कोटापार्चा निवासी अधिवक्ता आशुतोष वाजपेयी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उनके मोहल्ले में गली में एक युवक खड़ा होकर मोबाइल से बात कर रहा था| उसे मोबाइल से बात करने से मना किया तो उसने अपने 15 से 20 साथियों को बुला लिया और ईटों से जान लेंवा हमला बोल दिया| आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे गये| साथी अधिवक्ता के मामले में पैरवी करने अधिवक्ता दीपक द्विवेदी,पियूष दुबे पंहुचे| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कल्लू सुनार सहित दो लोगों के खिलाफ धारा 147,336 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
घुमना चौकी इंचार्ज तेजबहादुर ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है|