आगरा में विधायक के भतीजे व गोखपुरके दो प्रोफेसर और पर एससी/एसटी का मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics-BJP जिला प्रशासन

लखनऊ:गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों पर वहां के छात्र ने एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। अारोप है कि प्रोफेसर छात्र को परेशान करते थे। जबकि अागरा में विधायक के भतीजे पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि एक युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था और उसने विधायक के भतीजे पर बाइक से कीचड़ उछाल दिया। विधायक के भतीजे ने कीचड़ उछालने पर युवक की पिटाई कर दी बस फिर क्या था उक्त युवक संयोग से हरिजन निकला और उसने एससी एसटी एक्ट का सहारा लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
शोध छात्र दीपक के जहर खाने के मामले में दर्ज धमकी के मुकदमे में अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीडऩ निवारक अधिनियम (एससी-एसटी एक्ट) की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। विवेचक ने छात्र के बयान के आधार पर दर्शन शास्त्र विभाग के दो शिक्षकों को इस मामले में अभियुक्त बना दिया है। एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद अब इस मामले की जांच सीओ कैंट करेंगे।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र के शोध छात्र दीपक कुमार ने 20 सितंबर को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में पता चला कि 18 सितंबर को दीपक ने कुलपति को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि दर्शन शास्त्र विभाग में कार्यरत शिक्षक द्वारका नाथ और चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव उसका उत्पीडऩ कर रहे हैं। पत्र में उसने लिखा था कि 18 सितंबर की सुबह छात्र संघ चौराहे के पास कुछ युवकों ने दोनों प्रोफेसर का नाम लेकर उनके खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने की धमकी दी। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवकों ने जाति सूचक गाली भी दी। मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने दीपक द्वारा कुलपति को भेजी गए शिकायती पत्र के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही कैंट पुलिस ने सोमवार को आरोपित शिक्षकों को नामजद करते हुए एससी-एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी।
विधायक के भतीजे पर मुकदमा
आगरा : ताजगंज में विधायक के रिश्ते के भतीजे ने सोमवार को अपने खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा कराने पर दलित पर हमला बोल दिया। उसकी परिवार समेत पिटाई के बाद मेटाडोर में तोडफ़ोड़ कर दी। तनाव के चलते गांव में पुलिस तैनात कर दी है।
ताजगंज के नगला टीन निवासी अजय कुमार सोमवार सुबह धांधूपुरा से निकलकर जा रहा था। उसकी तेज बाइक सड़क पर हुए गड्ढे में भरे पानी में से निकली तो कीचड़ उछल कर वहां खड़े जयपाल के कपड़ों पर पड़ गिर गया। वह भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह के रिश्ते का भतीजा बताया जाता है। उसने अजय की जमकर पिटाई कर दी।
इस पर अजय ने थाने पहुंच जयपाल के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने जयपाल पर मारपीट एवं एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। रात साढ़े आठ बजे अजय और परिवार के लोग रिपोर्ट कराके मेटाडोर से घर लौट रहे थे। नगला टीन के पास बाइक सवार जयपाल और उसके साथियों ने रोक लिया। मेटाडोर चालक, अजय और उसमें सवार अन्य की जमकर पिटाई की।
दोनों पक्ष में तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी है। इंस्पेक्टर डॉ. विनोद कुमार पायल ने बताया जयपाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में विधायक से संपर्क का प्रयास किया। उनके प्रवक्ता मनीष ने बताया कि विधायक अस्वस्थ हैं, उनसे बात होना फिलहाल संभव नहीं है।