Subscribe for mobile alerts SMS

जेएनआई (जोइंट न्यूज़ ऑफ़ इंडिया) केवल वेब पोर्टल ही नहीं चलाती बल्कि दूर दराज ग्रामीण इलाको में खबरों को प्रसारित करने के लिए SMS का प्रयोग भी करती है| अपने मोबाइल पर अपने जिले के न्यूज़ अलेर्ट्स पाने के लिए अपना सही नंबर, नाम, व्यवसाय व् पता अंकित कर नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट कर दे| ध्यान रहे हम केवल उन्ही जिलों की खबरे प्रसारित करते हैं जहाँ जेएनआई का ऑफिस है| ये कहकर कि पूरे उत्तर प्रदेश या पूरे भारत में हमारा नेटवर्क है हम न तो आपको भ्रम में डालना चाहते हैं न खुद भ्रम में जीना चाहते हैं| हाँ जहाँ जहाँ हम हैं वहां हमारा नेटवर्क सभी मीडिया से ज्यादा है| उदहारण के लिए अकेले उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जहाँ जेएनआई का मुख्यालय है दिनांक 15 सितम्बर 2015 तक 127125 मोबाइल धारक फर्रुखाबाद जिले की खबरों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं| तो जुड़िये हमारे साथ उन गाँव गली की खबर और खोजी खबरों के लिए जहाँ देश का अख़बार और टीवी पहुचने में आज भी नाकाम है|

भारत सरकार व ट्राई के नियमों के अनुरूप जेएनआई पर न्यूज अलर्ट प्राप्त करने के लिये

[directsms]