फर्रुखाबाद: जनपद से एक माह पूर्व गैर जनपदों के लिए स्थानांतरित किये गये सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक जनपद से रवानगी तो ले ली लेकिन चार्ज नहीं छोड़ा है। जिससे जनपद में शिक्षा सम्बंधी कार्य रुके हुए हैं। शिक्षा के कार्यों में बाधा उत्पन्न होने से बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने स्थानांतरित एबीएसए के जनपदों में चार्ज छोड़ने के लिए पत्र भेजे हैं।
बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि एक माह पूर्व ब्लाक नवाबगंज के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र चौधरी का कन्नौज, ब्लाक मोहम्मदाबाद के एबीएसए वेदप्रकाश का जनपद इलाहाबाद, ब्लाक शमसाबाद के एबीएसए सर्वेश कुमार का जनपद जालौन के लिए तबादला किया गया था। जिससे तीनो एबीएसए ने यहां से रवानगी तो ले ली लेकिन उसके बाद कोई भी चार्ज सौंपने नहीं आया। जिससे तीनो ब्लाकों के समस्त शिक्षण कार्यों में बाधायें आ रहीं थी। जिसके चलते तीनो एबीएसए के जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि इन एबीएसए को भेजकर चार्ज सम्बंधित को दिया जाये।