फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी नाहिद परवेज उर्फ करू के हत्या के मामले में पकड़े गये आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने अब तक चालान नहीं किया है। इस सम्बंध में नाहिद के भाई तारिक अंसारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर हत्या की घटना की विवेचना किसी अन्य थाने से कराने की मांग की है। मामले में लड़की के प्रेम प्रसंग की चर्चा के बाद अब इसे राजनैतिक रंग भी देने का प्रयास किया जा राह है।
तारिक का कहना है कि नाहिद के दोस्त निहाल, अमित, अजेन्द्र, राहुल 21 अगस्त को नाहिद को घर से बुलाकर ले गये और किसी लड़की के प्रेम प्रसंग में विवाद होने पर भाई की निर्मम हत्या कर घटना को बहुत ही चालाकी से दुर्घटना दिखाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी तो कर ली लेकिन पांच दिन से पुलिस बराबर लीपापोती कर अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है।
तारिक ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उसका व उसके परिजनों का कोतवाली पुलिस से भरोसा उठ गया है। पुलिस ने अब तक अभियुक्तों का न तो चालान किया है और न ही सख्ती से पूछताछ की गयी। जिससे मुकदमें की विवेचना किसी अन्य थाने से करवायी जाये। इस अवसर पर मंसूर अहमद, संजीव पारिया, अनवर जमाल, आरिफ परवेज, मनमोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।