झूठ निकली सिपाहियों की शिकायत, एसपी “मेस’ के रसोइयों को इनाम देकर लौटे

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज में पुलिसकर्मियों के लिए बनाये जाने वाले खाने के मैस में खराब खाना बनाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने मैस का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसपी को खाना सही पाये जाने पर रसोइयों को 50-50 रुपये का नकद पुरस्कार देकर बैरंग लौट आये।

जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से कमालगंज पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मैस में खाना अच्छा न बनाये जाने की शिकायत कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे एसपी  ने मैस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अरहर कीदाल, लौकी की सब्जी व रोटी बनी थी। एसपी ने मैस में ही सभी के साथ बैठकर खाना खाया। उसके बाद निरीक्षण में सबकुछ बेहतरीन मिलने पर खाना बनाने वाले ओमप्रकाश प्रदीप तथा थाना कमालगंज मैस प्रबंधक सिपाही प्रमोद कुमार को 50-50 रुपये पुरस्कार दिया और खाने की जमकर तारीफ की। वहीं शिकायत करने वाले कई सिपाही निरीक्षण से असंतुष्ट नजर आये। उनका मानना था कि निरीक्षण की जानकारी हो जाने से मैस में खाना अच्छा बना दिया।