फर्रुखाबाद: विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गौटिया कनकापुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि उसके गांव के प्रधान व सचिव ने मिलकर खड़न्जा निर्माण में भुगतान लेने के बावजूद अभी तक निर्माण नहीं कराया। खड़न्जा निर्माण का रुपया घोटला कर लिया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
प्रमोद कुमार ने कहा है कि ग्राम प्रधान ज्ञानेन्द्र शाक्य व सचिव शिवमंगल दीक्षित ने उसके दरबाजे से गांव के तालाब तक 300 मीटर खड़न्जा निर्माण के लिए रुपये निकालकर हजम कर लिये। जबकि प्रधान व सचिव ने मात्र 50 मीटर ही सड़क का निर्माण कराया गया है। जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानी हो रही है। खड़न्जा निर्माण न होने से गांव में जलभराव की स्थिति हो गयी है। जलभराव होने से तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रमोद ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि प्रधान व सचिव के कार्याें की जांच करवाकर कार्यवाही की जाये तथा पानी के निकास की उचित व्यवस्था भी करवायी जाये।