लापरवाही: छात्र हाईस्कूल फेल मगर टीसी हाईस्कूल पास की दे दी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): इसे कालेज प्रशासन की भूल कहें या लापरवाही कि एक छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने के बाद उसे मार्कसीट तो फेल की दी गयी लेकिन स्थानांतरण प्रमाणपत्र उसे उत्तीर्ण का दे दिया गया। छात्र अब दूसरे किसी कालेज में भी हाईस्कूल में प्रवेश लेने से वंचित रह जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कन्हऊ पट्टिया निवासी खुराज सिंह का पुत्र अजीत सिंह सर्वोदय इंटर कालेज पिपरगांव का छात्र था। जहां से उसने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी। कक्षा 10 की परीक्षा का जब परिणाम आया तो छात्र फेल हो गया। जिससे उसने अब पिपरगांव कालेज में न पढ़ने की ठान ली और किसी अन्य कालेज से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने का मन बना लिया। बीते दिन छात्र अजीत सिंह सर्वोदय इंटर कालेज गया और वहां से उसने अपना स्थानांतरण प्रमाणपत्र व अंकपत्र मांगा। जिस पर छात्र को अंकपत्र तो फेल का दिया गया। लेकिन स्थानांतरण प्रमाणपत्र कक्षा 10 पास का दे दिया गया। जिससे उसका प्रवेश अन्य किसी स्कूल में भी हाईस्कूल में नहीं हो सकता। जिससे उसने सर्वोदय इंटर कालेज के प्रिंसपल भानुप्रताप सिंह से शिकायत भी की लेकिन अब तक उसकी टीसी में सुधार नहीं किया गया। एक छात्र को तो बस नमूना भर है। शिक्षा विभाग में रुपये ऐंटने व छात्रों को दौडाने की शाजिश के चलते न जाने कितनी गलतियां छोड़ दी जाती हैं और खुलेआम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।