Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपीएम के पूर्व ड्राइवर की गला दबाकर हत्या

पीएम के पूर्व ड्राइवर की गला दबाकर हत्या

फर्रुखाबाद: थाना बेबर के नगला गढ़ी निवासी 45 वर्षीय अनवर सिंह पुत्र चेतराम जोकि वर्तमान में रोडवेज बस का संविदा चालक था। की एक मैजिक के ड्राइवर ने मारपीट व गलादबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार अनवर सिंह बीएसएफ का रिटायर्ड कर्मचारी था। तैनाती के समय उसने 14 वर्ष प्रधानमंत्री के ड्राइवर के रूप में कार्य किया। वर्तमान में वह रोडवेज बस के चालक के पद पर कार्यरत था। जो सिकन्दराराऊ के पास फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76एफ 9468 लेकर आ रहा था तभी सिकन्दराराऊ के पास रोडवेज बस से मैजिक में कट लग गया। कट लगने से घबराये अनवर ने गाड़ी भगा दी। मेजिक चालक ने आगे गांव में फोन कर दिया जिससे ग्राम भटवास के लोग लाठी डन्डा लेकर रोड पर आ गये। पीछे से मैजिक ड्राइवर भी पहुंच गया।

परिजनों के अनुसार परिचालक जगबीर पुत्र नरेश निवसी लौंगपुर इटावा ने बताया कि उक्त लोगों ने चालक अनवर सिंह को मारपीट कर हत्या कर दी और मैजिक चालक फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि मैजिक  चालक ने ही अनवर सिंह की गला दबाकर हत्या की है। जिसके निशान उसके गले पर मौजूद हैं। अनवर सिंह के दो पुत्र सोनू 12 वर्ष, मोनू 16 वर्ष हैं। उधर उसकी पत्नी उर्मिलादेवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

परिजनों ने बताया कि ज बवह मौके पर पहुंचे तो अनवर सिंह बस में ही मृत अवस्था में पड़ा था। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments