गैस रिफिलिंग करते समय सिलेण्डर फटा, एक की मौत, दो घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद : गैस कालाबाजारी से लेकर रिफिलिंग कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसे कोई देखने वाला नहीं है। गैस रिफिलिंग करते समय आये दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग करने का कारोबार थमने के बजाय लगातार अपने पैर पसार रहा है। इसी के शिकार शनिवार की रात कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी रामरतन का पूरा परिवार हो गया। रामरतन परिवार सहित झुलसने के बाद 8 वर्ष की बच्ची को भी गंवा बैठा।

मिली जानकारी के अनुसार कंपिल क्षेत्र के ग्राम नगला खुमानी निवासी रामरतन अपने घर के अंदर गैस रिफिलिंग का कारोबार करता है। बीती रात वह अपने घर के अंदर बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग कर रहा था। पास में ही चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। गैस रिसाव से किसी तरह आग लग गयी व आग सिलेण्डर ने भी पकड़ ली। भयंकर आग से छोटा सिलेण्डर जोरदार आवाज के साथ फट गया। जिससे आग की चपेट में आकर अनिल पुत्र रामरतन ,रामरतन पुत्र इतवारी लाल व लवली पुत्री श्यामसिंह बुरी तरह झुलस गये। बुरी तरह झुलसी अवस्था में सभी को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुये लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान लवली (8)की मौत हो गयी । अनिल और रामरतन का इलाज चल रहा है। गैस दुर्घटना में लवली की मौत की खबर परिवार वालों को लगते ही घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में इस अचानक हादसे से शोक की लहर दौड़ गयी है।