फर्रुखाबाद: शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे अपराह्न नगरपालिका फर्रुखाबाद के वार्ड 17 से नामांकन कराने पहुंचे संजीव कुमार को निर्वाचन अधिकरी ने बैरंग लौटा दिया। बाद में उनके साथ पहुचे अधिवक्ता ने नगर मजिस्ट्रेट से जाकर बहस करने का प्रयास किया। इस दौरान अधिवक्ता की नगर मजिस्ट्रेट से नोंकझोंक भी हुई।
विदित है कि शनिवार को नगर पालिका चुनाव के लिये नामांक की अंतिम तिथि थी। इसके लिये प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का समय निर्धारित था। समय सीमा समाप्त होने के लगभग आधा घंटा बाद संजीव कुमार वार्ड 17 से नामांकन के लिये पहुंचे, तो निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बाद में संजीव कुमार एक अधिवक्ता को साथ लेकर नगर मजिस्ट्रेट के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने ने भी नियमों का हवाला देकर साफ इनकार कर दिया। इस पर अधिवक्ता की नगरमजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा से काफी नोंकझोंक भी हुई। परंतु आखिर कार संजीव कुमार को बैरंग लौटना पड़ा।