अनलोडिंग के इंतजार में 15 -15 दिन से खड़े हैं सरकारी गेहूं से लोड ट्रक

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :जनपद में एक तरफ जहां सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का गेहूं तौलने के लिए लाइन में खड़े हैं वहीं गेहूं खरीद केन्द्रों से लोड होकर भण्डारण के लिए जाने वाले गेहूं लदे ट्रक व लोडर बीते 15 _ 15 दिनों से खड़े हैं। इतना ही नहीं भण्डारण के लिए वे फर्रुखाबाद से खिमसेपुर व खिमशेपुर से कायमगंज पहुचे तो वहां भी अनलोडिंग के इंतजार में खड़े हैं। कई दिनों से वाहन खड़े रहने से कई ट्रकों के टायर तक पंचर हो गये हैं। वहीं सड़क पर दोहरी लाइन लगने से जाम की स्थिति बनी हुई है।

 

कायमगंज गल्ला मण्डी में गेहूं की अनलोडिंग के लिए सरकारी खरीद के गेहूं से भरे ट्रक दर्जनों की तादात में मंड़ी समित से नगर के ट्रान्सपोर्ट चौराहे तक लाइन लगा कर खड़े हुये है। सड़क पर ट्रको की दोहरी और कही कही पर तेहरी लाइन से जाम की समस्या पैदा होगई है।
ट्रको की लम्बी कतारों से जहां क्षेत्र का यातायात संचलन प्रभावित हो रहा है वही खुद ट्रक ड्राइवर लाइन में लगाये ट्रकों के साथ कई दिन से खड़े मौसम की मार झेल रहे है। गर्मी और तेज धूप के कारण ट्रक और ट्रैक्टरों के टायर टूब भी फटने लगे है। 15-15 दिन से गाड़ियां लिये प्रशासन के निर्देश पर इधर उधर ट्रक ड्राइवर मारे मारे फिर रहे है।  मगर कही कोई न तो सुनवाई हो रही है और न ही कायमगंज में तीन दिन से लदी गाड़ियां आज तक उतारी जा सकी है। हो सकता है कि अब यहां से कही और गाड़ी उतरवाने के लिये लेकर जाना पडे क्यों कि इससे पहले फर्रूखाबाद से खिमसेपुर और खिमसे पुर से फर्रूखाबाद और फिर फर्रूखाबाद से कायमगंज के लिये गाड़ियां उतरवाने को लिये लिये फिर रहे है।  ड्राइवर अमित ,राजू ,पिन्टू , शेखर ,रामनिवास ,वासुदेव ,वीरेन्द्र ,अरविन्द  ने बताया कि  दिन में धूप और गर्मी से परेशान रहते है तो रात में मच्छर सोने नही देते।