Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजलती कुप्पी गिरने से महिला व बालिका झुलसी

जलती कुप्पी गिरने से महिला व बालिका झुलसी

सिवारा (फर्रुखाबाद) : कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा मुकुट निवासी माखन बाल्मीकि  की 11 वर्षीय पुत्री आगन में बैठी खाना खा रही थी । उस समय अन्य कोई परिजन घर पर नही थे । खाना खाते समय दीवार पर रखी जलती हुई कुप्पी प्रीति के ऊपर गिर गयी।  जिससे कि प्रीति के कपडो मे आग लग गई और वह आग से जलने लगी । चीखने चिल्लाने पर परिवार के सदस्य दौडकर आये व पानी कपडे आदि डालकर जल रही आग को बुझाया । जिसमे कि प्रीति बुरी तरह झुलस गई । जिसका कि निजी चिकित्सक के यहा उपचार कराया जा रहा है ।

 

वही एक अन्य घटना मे गाव नगला खुमानी निवासी शशि देवी पत्नी हरनाथ सिंह बीती रात खाना बनाते समय पास में रखी जलती कुप्पी गिर जाने से जलने लगी। वह आग मे जलती हुई घर से बाहर दौडी।  परिजनो ने मशक्कत करने के बाद आग को तो बुझा लिया लेकिन शाशि बुरी तरह से जल गई । शशि महिला का उपचार निज चिकित्सक के यहाँ उपचार किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments