फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) शनिवार को तीन गाड़ियों से आयी गैर जनपद की पुलिस नें महिला सहित तीन को उठाया और ले गये| स्थानीय पुलिस को मामले की भनक तक नही लगी| स्थानीय पुलिस मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया संत निवासी विपिन शर्मा के खाली पड़े मकान में बीते लगभग 6 महीने से दो युवक और एक युवती किराए पर रह रहे थे | खाली मकान को विपिन शर्मा के परिजनों ने 1600 रु में किराए पर दे दिया था| जबकि विपिन शर्मा फैजबाग में दूसरे मकान में रह रहें हैं| शनिवार सुबह आगरा नंबर की गाड़ियों से चार गाड़ी पुलिस गांव पहुंची और मकान की घेराबंदी कर दो युवक व एक महिला को पकड़ लिया| सूत्रों की मानें तो तीन बार फायरिंग भी हुई| थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया इस मामले की उनके पास कोई जानकारी नही है|