छपाई कारीगर के घर से चोरों ने लाखों के नगदी व जेवर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरी बाघ निवासी छपाई कारीगर मान सिंह पुत्र लाला राम के घर से चोरों ने लाखो रूपए की नगदी व जेवर उड़ा दिए|

मान सिंह की पत्नी सुनीता ने बताया कि मान सिंह बम्बई में छपाई कारखाने में काम करता है| घर पर मै और मेरे बच्चे ही रहते है| कल मेरे भांजे अरुण की शादी कायमगंज में थी| जहाँ हम सभी परिवार शामिल होने गये थे घर के मुख्य द्वार पे ताला डाल दिया था| कल रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर कमरों का ताला तोडा और कमरे में रखे बक्से में २ लाख रूपए का जेवर 9 लाख रूपए नगद चुरा ले गये| चोर घर में रखी साईकिल पर भी हाँथ साफ़ कर ले गये|

खबर लेखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नही दी गयी थी|

 

पूर्व माध्यमिक शिक्षक के घर लाखो की चोरी

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गड़ी अशरफ अली निवासी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रजनेश राठौर पुत्र रामदीन के घर चोरों ने बीती रात अपनी मेहनत से लाखो रूपए के नगदी व  जेवर उडा दिए|

शिक्षक रजनेश राठौर ने बताया कि वह मोहम्मदाबाद का निवासी है बीते दिन वह अपनी ससुराल गुरसहायगंज में परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने गया था| वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिलीकिया में तैनात है| बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर ५० हजार रूपए की नगदी व अन्य जेवरात चुरा लिए| चोर घर से चुराया बेग रस्ते में डालकर फरार हो गये|  सुबह जब पड़ोसियों ने बेग देखा तो उसमें रजनेश राठौर के कागजात मिले तो पड़ोसियों ने घटना की सुचना रजनेश को दी| सुचना होने पर रजनेश भी पहुँच गये|

घटना की सुचना पुलिस को दी|

 

टेलर के घर से हजारों की नगदी व जेवरात चोरी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी टेलर विपिन शाक्य के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया रात में मौका देखकर हजारों के नगदी व जेवर उड़ा दिए|

मिली जानकारी के अनुसार विपिन शाक्य सिलाई मशीन चलाने का काम करता है बीती रात विपिन अपनी पत्नी व बच्चो के साथ तकरीबन साढ़े ९ बजे एक शादी समारोह में गया था मौका देखकर चोर विपिन शाक्य के घर में घुसे और तकरीबन २० हजार रूपए नगद और बाद में जेवरात पे हा साफ़ कर दिए|

घटना की सुचना पुलिस को दी गयी|