फर्रुखाबाद: सिखलाइट इनफैंट्री रेजीमेंटल सेंटर ने फायरिंग की दसवी यंग ब्लड चेंपियनशिप जीत कर कर्नल कृष्णा राव ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। मंगलवार को सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीम को बधाई दी गयी।
भारतीय सेना की इस उत्कृष्ट एवं महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में कुल ३२ रेजीमेंटल सेन्टरों की टीमों ने भाग लिया। गौरतलब है कि गत वर्ष तीसरे स्थान पर आने वाली इस टीम ने भरसक प्रयास, अत्याधिक परिश्रम व कठोर सिखलाई हासिल कर इस गौरव को प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें १० मीटर एयर राइफल (मेन) व १० मीटर एयर पिस्टल (मेन) में मुकाबला हुआ।
दोनो वर्गों में तीन_तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिख लाईट इन्फेन्ट्री रेजीमेन्टल सेन्टर के सिपाही सोहन सिंह ने १० मीटर एयर राइफल (मेन) वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया व यंग ब्लड चैम्पियन टीम का नया कीर्तिमान (रिकार्ड) बनाया। इस कारगुजारी के लिए सिपाही सोहन सिंह को जनरल के वी कृष्णा राव ट्राफी (बेस्ट इन राइफल फायर) से भी सम्मानित किया गया। इस टीम के सभी प्रतियोगियों का इस वर्ष आयोजित होने वाली फ्री राष्ट्रीय शूटिंग प्रितिस्पर्धा के लिए चयन किया गया है। इस कामयाबी के उपलक्ष्य पर सिख लाईट इन्फैन्ट्री कप एवं यंग ब्लड चैंपियनशिप बैनर से भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कमान्डेंट देवराज अंबू , डिप्टी कमांडेंट राजेश काला, एडजूटेट मेजर झा, सीआरओ टीसी पाण्डेय व अन्य मौजूद रहे।