जरनल वालिया ने सिखाये योग के गुर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिखलाई रेजीमेंटल सेन्टर के रमन स्टेडियम में आजकल नजारा थोड़ा अलग है। सुबह साढ़े पांच बजे से यहां सैनिकों का जमावड़ा शुरू हो जाता है पर वह यहां किसी सैन्य अभ्यास के लिए नहीं वरन योगाभ्यास के लिए एकत्र हो रहे हैं और उनको योग की शिक्षा भी एक सेवानिवृत्त जरनल के द्वारा दी जा रही है।

विशिष्ट सेना मेडल एवं अति विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल मोहिन्दर सिंह वालिया अपने एक सप्ताह के प्रवास पर आजकल फतेहगढ़ स्थित सिखलाई रेजीमेंटल सेन्टर के मेहमान हैं। सैनिकों में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता के लिए समर्पित जरनल वालिया रमन स्टेडियम में आजकल सिखलाई रेजीमेंट के सैनिकों और उनके परिजनों को भी योगाभ्यास करा रहे हैं।

सुबह की ताजा हवा में बावर्दी सैनिकों के अतिरिक्त उनके परिजनों को भी अनुलोम विलोम, कपाल भाती करते देखा जा सकता है। जनरल वालिया आगामी शनिवार तक यहां रुकेंगे।