शहर की हकीकत जानने को डीएम निकले अकेले पैदल भ्रमण पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी सोमवार को शहर की हकीकत जानने के लिये अकेले ही पैदल भ्रमण पर निकल पड़े। जेएनआई के फोटोग्राफर की नजर पड़ी तो उसका सीधे अपने कैमरे की तरफ गया। श्री स्वामी ने फोटो खींचने से मना भी किया पर तब तक काम हो चुका था। इससे पूर्व वह रात में अपने गनर की मोटरसाइकिल पर बैठ कर भी शहर में निकल चुके हैं।

समस्याओं की फर्स्टहेंड जानकारी के लिये सीधे रू-ब-रू होना जरूरी होता है। शायद यही सोचकर नवागंतुक जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी शहर में अकेले भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। पता चला है कि एक दिन तो वह देर शाम अपने गनर की मोटर साइकिल पर ही निकल पड़े थे। सोमवार को सायंकाल उन्होंने अपना सरकारी वाहन कही दूर छोड़कर व अपने गनर व अर्दली को भी कम से कम पचास मीटर दूर रहने की हिदायत दे कर शहर के घुमना बाजार से चौक तक चहलकदमी की। इससे पू्र्व वह भोलेपुर में रेलवे स्टेशन व हनुमान मंदिर के आस पास भी देखे गये। तो अगर किसी दुकान या ठेली पर आपको जिलाधिकारी बिल्कुल सामान्य नागरिक की तरह कुछ खरीदते या चाट-पकौड़ी खाते नजर आ जायें तो चौकने की जरूरत नहीं है।