कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला धुनी निवासी नूर मोहम्मद पुत्र करीम घर में अपनी मोटर साइकिल खडी करने लेजा रहे थे कि अचानक एक्सीलेटर पर दबाव पड़ने से मोटर साइकिल अनियत्रित होकर तेजी से सामने की दीवार से जा टकराई टक्कर से नूर मोहम्मद के सर में गम्भीर चोट आई इलाज के लिये परिजन नगर के सीएचसी अस्पताल लाये घायल की गम्भीर हालत को देखते हुये उसे लोहिया के लिये रिफर करदियागया।
वही दूसरी घटना में नगर कायमगंज के राहुल पुत्र बांके लाल निवासी मोहल्ला नोनियमगंज व रवी पुत्र अशोक और मोहन पुत्र राम सिंह निवासी गण मोहल्ला बगिया कम्पिल से बाइक द्वारा फर्रूखाबाद जा रहे थे कायमगंज की दुर्गा टाकीज के पास अज्ञात ट्रेकटर ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी जिससे तीनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होगया।
वहीं कायमगंज क्षेत्र के दलेलगंज निवासी जयनन्दन पुत्र देवी प्रसाद बाइक से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे जयनन्दन गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो ने उठा कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया है।