फर्रुखाबादः शहर के प्रतिष्ठित नारायण आर्य कन्या पाठशाला में भौतिक विज्ञान की परीक्षा मे मात्र एक छात्रा ने ही पेपर दिया। साइंस वर्ग से मात्र एक छात्रा होने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में शिक्षा का स्तर कैसा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटर मीडिएट की परीक्षा के प्रथम दिन दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान का पेपर हुआ। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कालेजों में छात्र-छात्रायें परीक्षा देने पहुंचे लेकिन भौतिक विज्ञान के पेपर में ज्यादातर स्कूलों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ही कम दिखी।
नारायण आर्य कन्या पाठशाला में तो पूरा स्कूल प्रशासन डयूटी पर मात्र एक छात्रा नीरज देवी पुत्री अमोद सिंह निवासी आकलगंज न्यामतपुर भौतिक विज्ञान का पेपर देने कालेज पहुंची। नीरज ने बताया कि न्यामतपुर के यदुनाथ इंटर कालेज की छात्रा है। पूरे स्कूल में वह अकेली परीक्षा दे रही है।