फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों ने अपने अधिकारी की करतूतों का कक्षा चिटठा खोलकर रख दिया है। बीएसए द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विषय में कर्मचारी एसोसियेशन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।
विदित है कि बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने विवाद के उपरांत बीएसए को बंधक बना लिया था। बाद में कुछ कर्मचारियों ने बीच में पड़कर बीएसए को वहां से चलता करा दिया था। घटना के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसियेशन के बैनर तले एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बीएसए डा कौशल किशोर द्वारा की जा रही अनियमितताओं को पिटारा खोला गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि एरियर भुगतान, रुके हुए वेतन भुगतान, प्रसूति अवकाश भुगतान आदि में तीन से पांच हजार रुपये की घूस लेने, निरीक्षण के उपांत बिना स्पष्टीकरण के वेतन रोकना व बाद में रुपये लेकर वेतन जारी करने, शासन की अनुमति के बिना ही भारी संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण करने, कार्यालय ने बैठ कर अपने घर पर निजी कंप्यूटर आपरेटर के माध्यम से आदेश जारी करने, सरकारी वाहन उपलब्ध होने के बावजूद निजी वाहन का उपयोग व उस पर सरकारी व्यय दिखाने, भवन निर्माण में 50 से 80 हजार रुपये लेकर दूसरे विकास खंड के शिक्षकों को मनमाने ढंग से भवन प्रभारी बनाने आदि जैसी अनेक अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसए ने भी बुधवार की घटना के लिये जिम्मेदार कुछ लिपिकों के विरुद्ध शासन को पत्र लिख दिया है।