जनसम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Politics-BJP

किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा : मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का राजीव गांधी नगर कालोनी मे युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान छतो से भी पुष्प वर्षा कर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जिन्दाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये। जनसम्पर्क में मिल रहे व्यापक समर्थन से मेजर गदगद दिखे। यहां रहने वाले व्यापारियो ने अपनी समस्याऐं बताई तो उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
जनसर्म्प्क के दौरान उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्यापारियों का सम्मान हुआ है। किसानों को बिजली व खाद मिली है। जबकि सपा सरकार में गुण्डई और बसपा सरकार में भ्रष्टाचार हावी रहा। कांग्रेस की केन्द्रीय सरकार ने मंहगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी। उन्होने कहा कि गरीबो की लड़ाई लड़ने के लिये वह चुनाव मैदान में आये हुये है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की जीत आम जनता की जीत होगी। इस दौरान प्रभात मिश्रा, पीयूश पाल, राजन शाक्य, भईयन मिश्रा, आर0के0 राजपूत,, हिमान्शु गुप्ता लव कनौजिया, रामबेटी राजपूत, सुशील पाण्डेय, राजेश प्रताप, रामवीर शुक्ला, आदि  साथ रहे।
भाजपा प्रत्याशी  जब कचहरी अधिवक्ताओ से मिलने पहुंचे तो उन्होने गर्म जोशी से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी को सफलता के लिये आशीर्वाद दिया। यहां श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षित अधिवक्ताओं का हमेशा सहयोग मिला है। श्री द्विवेदी को अधिवक्ताओं ने भरोसा दिलाया कि फौजी देश की सीमाओ पर रहकर जिस प्रकार अपने कर्तव्य को निभाता है उसी प्रकार विधायक बनाकर आपसे जनता की सेवा करने का हम लोगो को विश्वास है। उन्होने कहा कि एक बार फर्रुखाबाद की जनता का आर्शीवाद मिला तो स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के सपनों के आधार पर फर्रुखाबाद का विकास करायेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजनरायन मिश्रा, ओमप्रकाश दुबे, रामकुमार त्रिवेदी, सुधीर शर्मा, सुदेश प्रताप सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी, अश्वनी सक्सेना, विजय प्रताप सिंह, विजय अवस्थी, के0के0 पाण्डेय, अभिषेक सक्सेना, रमाशंकर तिवारी, दिनेश पाल सिंह, ओमपाल सिंह, विवके मिश्रा, योगेश दुबे सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क करवाया।
विधान सभा संयोजक रामचन्द्र कुशवाह ने अपनी टीम के साथ कीरतपुर, अजमतपुर, नगला खैरबन्द, धारमपुर, आरमपुर आदि शाक्य बाहुल्य गांव में जनसम्पर्क कर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को चुनाव जिताने की अपील की उन्होने इस दौरान लोगो को समझाया कि किसानों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार वरिष्ठ नेता बाबू सिंह कुशवाह को फसाया गया है उसका इस चुनाव में बदला लिया जायेगा इसलिये इस चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करना होगा।
भाजपा प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राठौर, ममता सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, मीरा सिंह, सीता अवस्थी, रेखा, आरती सक्सेना, नीरज द्विवेदी, के साथ आवास विकास कालोनी के सेक्टर 5 घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती द्विवेदी को हाथो-हाथ लिया, तथा भरोसा दिलाया  िकइस बार फर्रुखाबाद की जनता ने साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को चुनाव जिताने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी के प्रियांक दत्त द्विवेदी ने पंकज दीक्षित, भप्पू सोनी, सुनील वाजपेई, अजीत पाण्डेय, विकास पाल, नगर अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, सहित दर्जनो युवाओं के साथ बालाजी पुरम, शान्ति नगर, बिर्राबाग, अम्बेडकर कालोनी, नरकसा, आदि मोहल्लो में जनसम्पर्क कर कमल खिलाया।

जनता के साथ हुए अन्याय का हर कीमत पर बदला लेकर रहूंगा: मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुतासी, खैराबाग, ग्राम चंदेला सहित दर्जन भर ग्रामों में सभा को संबोधित कर जनसम्पर्क भी किया।

इस दौरान श्री अग्रवाल का काफिला सर्वप्रथम जैसे ही ग्राम गुतासी पहुंचा तो ग्रामवासियों ने श्री अग्रवाल का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने भी क्षेत्रीय जनता को विश्वास दिलाया कि विगत सरकारों में जनता के साथ जो धोखा व उत्पीड़न हुए हैं वह सब अब आगे नहीं होने देंगे।

उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं का पैसा सिर्फ सम्बंधित मंत्रियों व अधिकारियों के ही खजाने में जा रहा है। जिससे गरीब किसान व जनता भूख व महंगाई से मर रही है। जिसकी तरफ आज तक किसी की नजर नहीं गयी है।
अगर मैं विधायक बनता हूं तो जनता के साथ हुए अन्याय का हर कीमत पर बदला लेकर रहूंगा।

 

बिजली, पानी, सडकें, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण को पूरा प्रयास करेंगे : डा0 अनुपम दुबे

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज भोलेपुर, नेकपुर चौरासी, नेकपुर कला, सातनपुर, नरायनपुर आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूलमालाओं ,पुष्पवर्षा कर  जोरदार नारों एवं ढोल – नंगाडो के साथ जोरदार  स्वागत किया गया । क्षेत्र की महिलाओं एवं बडे बुजुर्गो द्वारा  डा0 अनुपम दुबे का विजय तिलक कर जीतने का आशीर्वाद दिया । डा0 दुबे ने चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में माहौल बनाया। डॉ0 अनुपम दुबे ने कहा कि आज आपके पूर्व जनप्रतिनिधि जो धर्म, व जात पात के नाम पर वोट देने की अपील कर रहे हैं मै उनसे यह पूछना चाहता हूँ कि धर्म व जात पात के नाम पर वोट लेने के बाद वे विकास कार्यो एवं जनता के सुख दुख में नही दिखते ।

आज फर्रूखाबाद विधानसभा की जनता जागरूक हो चुकी है वह यह जान चुकी है कि आज फर्रूखाबाद में विकास कार्य केवल टेलीफोन चुनाव चिन्ह पर ही बटन दबाकर पूरा किया जा सकता है । पूर्व जनप्रतिनिधि आपको कई प्रकार के प्रलोभन देने के लिये आपके पास आयेगें लेकिन वे फिर आपको विकास के मुद्दे व टूटी सडकें, निष्क्रिय शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में आपको कोई भी लाभ नही दिला पायेंगें । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप एक बार अपना आशीर्वाद रूपी वोट देकर अपने इस बेटे को विजयश्री दिलाने की कृपा करें ।
डा0दुबे ने कहा कि मै सर्वसमाज के हित के लिए बिजली, पानी, सडकें, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण विश्वास के साथ पूरा करूंगा और अपनी विधानसभा फर्रुखाबाद को पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा।
जनसम्पर्क में होरीलाल कटियार, तेजराम गुप्ता, पुत्तन तिवारी, मंगलेश पाल, चम्मू श्रीवास्तव, सभासद सुरेन्द्र कनौजिया, पप्पू कनौजिया, आशू गुप्ता, अनूप कटियार, सोनू कटियार, सुरेश चौहान, संजय कटियार एडवोकेट, कृष्ण कटियार, साबिर भाई, राजीव पालीवाल, ऋषि गुप्ता, अन्नू गुप्ता, दिन्नू ठाकुर, तेजराम गुप्ता, मोनू, रॉकी गंगवार, पिन्टू पाठक, सागर, गौरव सक्सेना, पंडित कैलाश, संदीप, रिंकू शर्मा, अतुल कटियार, जितेन्द्र (नन्हे) सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

 

लुईस खुर्शीद ने किया सघन जनसम्पर्क, जगह-जगह स्वागत
फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने शहर के मोहल्ला साहबगंज चौराहा में कांग्रेस नेता प्रमोद जैन के साथ जाकर घर-घर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
इस दौरान मोहल्ले वालों ने पार्टी प्रत्याशी लुईस खुर्शीद का आतिशबाजी चलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद शहर के मोहल्ला घेर शामू खां, नेकपुर व दरीबा पूर्व में श्रीकृष्णपाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
जनसम्पर्क के दौरान मंत्री प्रतिनिधि वसीमुज्जमा खां, वीरेन्द्र मिश्र, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, जगमोहन गुरू, नीरज शर्मा, पंकज शर्मा, अजय यादव, कमर अंसारी, राजीव कटियार, श्रीनरायन मिश्र, सहजादे साध, व्यास मोहन साध आदि लोग साथ रहे।