Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदरोगा की गुंडई: वृद्ध दलित महिला को पीटा, पुत्र को लठियाया

दरोगा की गुंडई: वृद्ध दलित महिला को पीटा, पुत्र को लठियाया

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर में जोगीयन नगला निवासी संतोष व उसकी ७० वर्षीय वृद्ध माँ नारायणी देवी को गुंडई दिखाते हुए दरोगा ने जमकर धुनाई करदी|

पीड़ित संतोष ने बताया कि 11 दिसंबर को चन्दन नाथ धोबी की दो पुत्री 7 वर्षीय सरिता व 8 वर्षीय कविता की दिवार गिरने से मौत हो गयी थी जिसपर मुआवजे की मांग को लेकर मैंने पुलिस से गुहार लगायी थी| लेकिन पुलिस ने मुझे दबाव में लेकर शव उठा ले गयी थी| बीते दिन दरोगा एस.के सिंह बुलेरो कार लेकर मेरे घर आया और मुझे मारने पीटने लगा| जिसका विरोध करने पर उसने मेरी माँ नारायणी देवी को भी बुरी तरह मारा पीटा और मुझे उठाकर ले गया|

थाने लेजाकर दरोगा ने संतोष की जमकर मार लगायी व गुप्तांग में भी लाठियां मारी और बाद में धमकाया कि अगर किसी भी मीडिया वाले को कुछ भी बताया को पूरे गाँव वालो को लाठियाया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments