फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव के चलते बसपा के चारो प्रत्याशी उमर खां, रामबीर राजपूत, महेश राठौर, अनुराग गौतम ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
बसपा में टिकट कटने की अटकलों के चलते चारो प्रत्याशियों के अंदर भ्रम की स्थिति चल रही थी। अमृतपुर से प्रत्याशी रहे कुलदीप गंगवार का टिकट बसपा ने काटकर रामबीर राजपूत को हाथी पर बैठा दिया। शहर क्षेत्र से बसपा के वरिष्ठ नेता रहे नागेन्द्र शाक्य का टिकट काटकर उमर खां को हाथी पर सवार कर दिया गया।
लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी बसपा के चारो घोषित प्रत्याशियों के अंदर संसय की स्थिति बनी हुई थी। आज बसपा से सदर क्षेत्र से प्रत्याशी उमर खां, अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबीर राजपूत, भोजपुर से महेश राठौर व कायमगंज से प्रत्याशी अनुराग गौतम ने नामांकन पत्र दाखिल कर राहत की सांस ली। प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी कचहरी परिसर में ही बसपाइयों ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर नारेबाजी कर दी।
लेकिन प्रशासन व मीडिया को देखकर बसपाइयों ने खड़े हाथ नीचे कर लिये।