नगर के व्यापारियो का झुकाव भाजपा की ओर!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किसी जमाने में व्यापारियो की पसंदीदा पार्टी भाजपा हुआ करती थी| सदर से कई बार बारी बारी विधायक बनने वाले कांग्रेस के स्व विमल तिवारी और भाजपा के स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी नगर के व्यापारियो को अपने अपने पक्ष में करते ही चुनाव के पलड़े भारी करते रहे| वक़्त बदला और प्रदेश में व्यापारियो को दो धड़ो में बाट समाजवादी पार्टी ने व्यापारियो को अलग अलग धड़े में बाटने में कामयाबी पायी| फर्रुखाबाद नगर में भी यही हुआ और व्यापारियो का रुझान एक पार्टी के पक्ष में न होकर तितर बितर हो गया| एक अरसे के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील दत्त द्विवेदी के चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर बड़े पैमाने पर व्यापारियो ने शिरकत की जिसे देख लोगो ने विमल तिवारी और ब्रह्मदत्त के ज़माने की यादे ताजा की|

वैसे चुनाव कार्यालय नगर के बीचो बीच किरण बाजार के पास पुराना कोठा पार्चा में होने के कारण भी ये हलचल कही जा सकती है मगर लगभग सभी प्रत्याशियो के कार्यालय भी बाजार में होने के कारण अंतर का अनुमान लगाने पर मजबूर करता है| एक दौर था जब व्यापारियो से चंदे की उगाही या फिर जबरन बिना पैसे दिए सामान लेने के कारनामे देखने को मिलते थे| ऐसे में व्यापारी उस नेता की और देखता था जो उसको इन मुसीबतों के समय मदद कर सके| व्यापारियो के शोषण के खिलाफ राजनीति की शुरुआत भी फर्रुखाबाद में ब्रह्मदत्त द्विवेदी की देन रही मगर उनकी हत्या के बाद व्यापारियो ने नए संरक्षण देने वाले की तलाश शुरू कर दी| एक दशक के बाद कई पार्टी आजमा चुके व्यापारियो का भाजपा की ओर रुझान सदर विधानसभा के नतीजे बदलने की कुव्वत रखता है|