ढाईघाट पुल के लिये मतदान बहिष्कार की घोषणा

Uncategorized


शमसाबाद (फर्रुखाबाद): गंगा पर ढाईघाट पुल न बनने से आक्रोशित लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की। क्षेत्र के दर्जनों लोग ने कस्बा के मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने सभा की। इसके बाद हाथों में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ लिखी हुई पट्टिकाएं लेकर कस्बा के मुख्य मार्ग पर घूमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। प्रदर्शन के कस्बा व आसपास गांव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। सभी ने कहा नेता हर चुनाव में पुल बनवाने का वादा करते हैं। लेकिन जीतने के बाद वे भूल जाते हैं। इससे अभी तक ढाई घाट पुल का निर्माण नहीं हो सका है। पुल निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा।

क्षेत्र में न तो बिजली की उचित व्यवस्था हो सकी और न ही उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गयी। इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए गांव व कस्बे के लोग प्रदर्शन किया। चुनाव बहिष्कार का पत्र निर्वाचन आयुक्त लखनऊ व राष्ट्रपति सहित 13 जगह भेजा गया। इसमें मुख्य ढाई घाट का पुल व रेलवे लाइन तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।