दहेज के लिये गर्भवती की गलाघोंट कर हत्या, चोरी से दाह संस्कार

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद)| दहेज में सोने की चैन व मोटर साइकिल न देने पर ससुरालियों ने गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। जानकारी होने पर आये मृतका के पिता ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी नन्कू राजपूत ने अपनी पुत्री विमला की शादी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर कोला निवासी गोरेलाल राजपूत के साथ पांच बर्ष पूर्व की थी। शादी के तीन वर्ष बाद ससुरालीजन दहेज में सोने की चेन व बाइक की अतिरिक्त मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन विमला के साथ आये दिन मारपीट करने लगे। इस मामले की जानकारी विमला ने अपने पिता को दी। जानकारी होने पर पिता अपने अन्य भाइयों के साथ उसकी ससुराल पहुंचा और ससुरालीजनों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि आर्थिक स्थिति सुधरते ही वह उनकी मांग पूरी कर देगा। मामला कुछ दिन तक तो शांत रहा। इसके बाद पति गोरेलाल बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगा। हर रोज मिल रहीं प्रताड़नाओं से तंग विमला ने फिर अपने पिता नन्कू को मामले से अवगत कराया। पिता ने बेटी को बताया कि वह शीघ्र ही उसकी ससुराल पहुंच कर मामले को निपटा देगा। मंगलवार को विमला के साथ पति व अन्य ससुरालीजनों ने मारपीट की। मारपीट के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और उसके मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया।

गांव से मिली सूचना पर जब विमला का चाचा बड़े सिंह, भाई रंगीलाल को लेकर विमला की ससुराल पहुंचा। बड़े सिंह के मुताबिक विमला के गले में चोट के निशान थे। उसने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो ससुरालीजनों ने उसे गालीगलौज कर भगा दिया। बड़े सिंह ने अपने भाई नन्कू को मामले की जानकारी दी। जब तक अन्य मायके वाले मौके पर पहुंचते तब तक ससुरालियों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया। बुधवार को मृतका का पिता नन्कू, बड़े सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगांे के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नन्कू ने गोरेलाल व उसके अन्य परिजनों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देर रात तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।