Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलुइस के प्रति झुकाव की आशंका में कमरुल हसन का चार्ज छिना

लुइस के प्रति झुकाव की आशंका में कमरुल हसन का चार्ज छिना

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों की छटपटाहट शुरू हो गयी है। एक बार फिर पुरानी निष्टा व संबंधों को भुला कर नये सिरे से अधिकारियों व समर्थकों की पहचान जाति के आधार पर किये जाने की कवायद शुरू हो गयी है।

मंगलवार को कोतवाली फतेहगढ के प्रभारी के तौर पर कार्य देख रहे कमरूल हसन को हटा कर एसपी का पेशकार बना दिया गया है। उनके स्थान पर कानपुर से स्थानांतरण पर आये इंस्पेक्टर हरकरन वर्मा को चार्ज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह बसपा के एक कद्दावर एमएलसी की सिफारिश पर किया गया है। विदित है कि सदर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस से लुइस खुर्शीद को प्रत्याशी बनाया गया है। जातीय आधार पर लुइस से निकटता की आशंका में कमरुल हसन के हटने की बात कही जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इसे प्रशासनिक दृष्टि से उठाया गया कदम बताया है।

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज कोतवाली फतेहगढ़ के थाना प्रभारी कमरुल हसन को वहाँ से हटा दिया| उनके स्थान पर इंस्पेक्टर हरकरन वर्मा की तैनाती कर दी| उप निरीक्षक कमरुल हसन को पुलिस अधीक्षक का रीडर बनाया गया है| तबादले पर आये इन्स्पेक्टर शैलेन्द्र भारद्वाज ने चार्ज पाने के लिये प्रयास शुरू कर दिए| जबकि कोतवाली मोहम्मदाबाद का चार्ज एक उपनिरक्षक के पास है। वहाँ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के निलंबित कर दिए जाने के बाद एसएस आई शिव शंकर शुक्ला को चार्ज दे  दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments